Indian Polity ( राजव्यवस्था ) आकार IAS Notes PDF Free Download। राजव्यवस्था बाय आकार आईएएस नोट्स फ्री
Indian Polity ( राजव्यवस्था ) आकार IAS Notes PDF Free Download in Hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट pratiyogitamitra.com पर यहां हम आपको प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पीडीएफ नोट्स और अन्य मैटेरियल उपलब्ध करवाते है ।
आज हम आपके लिए आकार Indian Polity ( राजव्यवस्था ) आकार IAS Notes PDF Free Download in Hindi लेकर आए है ।यदि आप आकार आईएएस की polity नोट्स फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो आप जजनीचे दिए गए download 🖇️ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। आप सभी लोग जानते है की आज के दिन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में राजव्यवस्था अर्थात polity का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है।इसी बढ़ते महत्व को देखते हुए हम आपके लिए आकार आईएएस polity notes की पीडीएफ लेकर आए है उसे डाउनलोड करके आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।
Details of आकार ias
Subject:- Polity
Topic:- Polity
Disclaimer:- हम केवल education purpose के लिए ये पीडीएफ उपलब्ध करवा रहे है। हमने इस पीडीएफ को अपलोड नहीं किया है और ना ही स्कैन किया है। हम इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध लिंक्स को शेयर कर रहे है। यदि किसी व्यक्ति या संस्था को कोई आपत्ति है तो हमे मेल करे हम तुरंत इस पीडीएफ को हटा देगे।
भारतीय राजव्यवस्था तथा संविधान जीके प्रश्नों और उत्तरों 2022 के सभी परीक्षाओ के लिये। हमने 1000+ भारतीय राजव्यवस्था तथा संविधान जीके प्रश्न तैयार किए हैं और हम प्रतियोगी परीक्षाओं के नवीनतम पैटर्न के आधार पर नए प्रश्न जोड़ते रहते है।
1. भारतीय संविधान की रचना में निम्नोक्त में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है?
(a) ब्रिटिश संविधान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान
(c) आयरलैण्ड का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
Ans: (d)
2. जुलाई 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था ?
(a)डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b)के. एम. मुंशी
(c)महात्मा गांधी
(d)अबुल कलाम आज़ाद
Ans: (c)
3. भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/राज्य विधान- मंडलों के प्रस्ताव
Ans: (b)
4.स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?
(a) हुकम सिंह
(b) बली राम भगत
(c) रवि राय
(d) जी. वी. मावलंकर
Ans: (d)
5. भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डा.बी.आर. अम्बेडकर
(c) सर बी. एन. राव
(d) श्री के. एम. मुंशी
Ans: (c)
6.भारतीय संविधान अपनाया गया था
(a)26 जनवरी, 1950 को
(b) 26 जनवरी, 1949 को
(c)26 नवम्बर, 1949 को
(d) 31 दिसम्बर, 1949 को
Ans: (c)
7. भारत का पहला उप-प्रधानमंत्री कौन था?
(a) मोरारजी देसाई
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) गोविन्द वल्लभ पन्त
(d) देवी लाल
Ans: (b)
8.निम्नलिखित में से भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) एम० ए० जिन्ना
(d) लाल बहादुर शास्त्री
Ans: (a)
9. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था
(a) निर्वाचक मंडल द्वारा
(b) भारत की जनता द्वारा
(c) संविधान सभा द्वारा
(d) संसद द्वारा
Ans: (c)
10. हमारा राष्ट्रगान पहली बार कब और कहाँ गाया गया था?
(a)24 जनवरी, 1950 को इलाहाबाद में
(b) 24 जनवरी, 1950 को दिल्ली में ।
(c)26 दिसम्बर, 1942 को कलकत्ता में
(d)27 दिसम्बर, 1911 को कलकत्ता में
Ans: (d)
Related posts:-