बस्तुनिष्ठ मध्यप्रदेश परीक्षाधाम पीडीएफ बुक (objective mp gk Book ) - Pratiyogita Mitra

MANJESH SHARMA
बस्तुनिष्ठ मध्यप्रदेश परीक्षाधाम पीडीएफ बुक 2023 (pareekshadham objective mp gk Book ) - Pratiyogita Mitra 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाईट pratiyogita mitra पर । यहां हम आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स , static gk , उपलब्ध कराते है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।

हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको महत्वपूर्ण विषयों के लिए इसे नोट्स उपलब्ध करवाते है जो आसानी से उपलब्ध नहीं होते है ।हम इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आए है बस्तुनिष्ठ मध्यप्रदेश परीक्षाधाम पीडीएफ बुक 2023 (objective mp gk Book ) - Pratiyogita Mitra 
इस बुक को आप नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते है




ये बुक आपको मध्यप्रदेश की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी।








Click here




Disclaimer:- हमने न तो इस बुक को कॉपी किया है न ही स्कैन किया है , हम केवल इंटरनेट पर मौजूद लिंक्स को शिक्षा के purpose से साझा कर रहे है ।अगर किसी संस्था कोई  आपत्ति  हो तो हमे संपर्क करे हम ये लिंक हटा देते 
EMAIL manjeshsharma564@gmail.com


Madhya Pradesh (MP) GK Questions एमपी जीके प्रश्न
1) प्रयागराज स्तम्भ लेख की लम्बाई कितनी है?

(A) 35 फीट
(B) 30 फीट
(C) 20 फीट
(D) 15 फीट
उत्तर: 35 फीट
 
2) मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टाक एक्सचॆंज इन्दौर में है। इसे किस वर्ष स्थापित किया गया?

(A) 1930
(B) 1937
(C) 1948
(D) 1954

उत्तर: 1930
 
3) बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध हैं?

(A) शैल चित्र के लिए
(B) बाघों के लिए
(C) प्राचीन मूर्तियं के लिए
(D) भूल-भुलैया के लिए
उत्तर: शैल चित्र के लिए

4) मध्य प्रदेश राज्य किस खनिज की दृष्टि से समृद्ध नहीं है?

(A) पेट्रोलियम
(B) लौह-अयस्क
(C) मैंगनीज
(D) कोयला
उत्तर: पेट्रोलियम

5) मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है?

(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) केन नदी
(D) उपयुक्त सभी में
उत्तर: उपयुक्त सभी में

 
6) 'मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 2 अक्टुबर,1972
(B) 21 मार्च, 1969
(C) 26 जनवरी, 1956
(D) 12 फवरी, 1962
उत्तर: 21 मार्च, 1969
 

7) मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?

(A) 6 अक्टूबर, 1983
(B) 4 अगस्त, 1970
(C) 30 अप्रैल, 1977
(D) 17 फरवरी, 1980
उत्तर: 30 अप्रैल, 1977
 

8) निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?

(A) मेलसा-विदिशा
(B) दशपुर -मन्दसौर
(C) गोपाचल-ग्वालियर
(D) महिष्मती-मंडला
उत्तर: महिष्मती-मंडला
 
9) मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?

(A) सांची
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) उज्जैन
उत्तर: उज्जैन
 
10) मध्य प्रदेश की सीमा कितने प्रदेशों के साथ जुड़ी हुई है?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर: 5

11) निम्न में से कौन सी नदी यमुना में नहीं मिलती है?

(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) काली सिंधु
उत्तर: सोन
 

12) कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश में कहां-कहां पाई जाती है?

(A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर, सागर, रीवा, सीधी
(C) सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ
(D) शहडोल, रायसेन, मुरैना, मण्डला
उत्तर: खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
 
13) मध्य प्रदेश में भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत निवास करते हैं?

(A) 4.82
(B) 5.99
(C) 6.35
(D) 6.88
उत्तर: 5.99
 
14) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?

(A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
(B) कृष्णमृगों हेतु
(C) पक्षियों हेतु
(D) शेरों हेतु
उत्तर: कृष्णमृगों हेतु
 
15) मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटॊं की कुल संख्या कितनी है?

(A) 220
(B) 230
(C) 300
(D) 400
उत्तर: 230

आप हमारी अन्य पोस्ट भी देख सकते है 

Related posts