मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां ( Rivers of madhyapradesh ) - PRATIYOGITAMITRA

 मध्यप्रदेश की प्रमुख नदियां ( Rivers of madhyapradesh ) - PRATIYOGITAMITRA

स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम मध्यप्रदेश की नदियों के बारे में जानेंगे । 


  • नर्मदा – नर्मदा नदी का अमरकंटक की पहाड़ियों से होकर निकलती है, यह मध्यप्रदेश की सबसे लंबी नदी है, इसकी लंबाई 1312km है  और यह नदी खंभात की खड़ी में जाकर गिरती है।
  • चम्बल – चंबल नदी जानापाव पहाड़ी डॉ अंबेडकर नगर अंबेडकर नगर मऊ के पास इसका उद्गम स्थल है और यह इटावा के पास यमुना नदी में मिल जाती इसकी लंबाई 965 किलोमीटर है
  • ताप्ति – ताप्ती नदी ताप्ती नदी ताप्ती नदी बैतूल जिले में जिले में मुलताई से इसका उद्गम होता है और यह  खंभात की खाड़ी अरब सागर में मिल जाती है इसकी लंबाई  724 किलोमीटर है
  • सोन नदी – अमरकंटक की पहाड़ी से इसका उद्गम होता है और गंगा में मिल जाती है इसकी लंबाई 780 किलोमीटर है
  • बेतवा – इस नदी का उद्गम कुमरा गाँव रायसेन में होता है और हमीरपुर में यमुनाजी में मिल जाती है इसकी लंबाई 480 किलोमीटर है
  • क्षिप्रा – इस नदी का उद्गम स्थल काकरी बरडी  है और  चंबल में मिल जाती है इसकी लंबाई 195 किलोमीटर है
  • बैनगंगा – परस्वाड़ा पठार से इसका उद्गम होता है और गोदावरी नदी में मिल जाती है 
  • केन – विंध्यांचल पर्वत  इसका उद्गम स्थल है और यमुना नदी में मिल जाती है।

  • कुवारी – शिवपुरी पठार से उद्गम होता है और  सिंधु नदी में मिल जाती है जाती है
  • काली सिंध – इसका उद्गम  स्थल बागली गाँव देवास है और यह चंबल में चंबल में मिल जाती है इसकी लंबाई 150 किलोमीटर है आई 
  • बेनगंगा - परसवाड़ा पठार (सिवनी)से उद्गमित होते हुए गोदावरी नदी में मिल जाती हैं 
  • केन -यह नदी विद्यांचल पर्वत से उद्गम होते हुए यमुना नदी में मिल जाती है
  • बर्धा -यह नदी यह नदी मुलताई की उत्तर पूर्व से उद्गम होते
  •  हुई बेनगंगा में मिल जाती है
  • गार -यह नदी सिवनी के लखनादौन क्षेत्र से होते हुए नर्मदा में मिल जाती है जाति
  • कुंदा - यह नदी  सतपुड़ा पर्वत से होते हुए नर्मदा में मिल जाती है
  • सिंध - यह नदी सिरोज विदिशा से इसका उद्गम होता है और नदी चंबल में अवसान होता है।

नदियों के बारे में कुछ तथ्य 
  • नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है
  • नर्मदा मध्य प्रदेश की सबसे लंबी और भारत की पांचवी बड़ी नदी है।
  • बेतवा नदी को मध्य प्रदेश की गंगा कहा जाता है
  • मध्य प्रदेश की पांच बड़ी नदियों में नर्मदा ,चंबल , सोन ताप्ती ,बेतवा है।
  • भारत में सर्वाधिक नदियां मध्य प्रदेश में प्रवाहित होती है।
  • मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है
  • शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन में प्रति 12 वर्ष के पश्चात महाकुंभ का आयोजन किया जाता है।
  • नर्मदा नदी मध्य प्रदेश , गुजरात ,  महाराष्ट्र से होकर गुजरती है।
  • मध्य प्रदेश का सबसे लंबा बांध तवा नदी पर 1322 मीटर है जो होशंगाबाद जिले में है।
  • शिप्रा नदी को मालवा की गंगा का कहते हैं 
  • नर्मदा क्षिप्रा का संगम उज्जैनी इंदौर में हुआ है।

Related post



जैन धर्म का इतिहास

भारत को प्रमुख घाटियां

भारत की प्रमुख झीलें


भारतीय इतिहास के पीडीएफ नोट्स

सिंधिया वंश का इतिहास









इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लूसेंट बस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान बुक पीडीएफ | Lucent Objective general knowledge pdf in hindi

लक्ष्मी कांत भारत की राजव्यवस्था पीडीएफ बुक ( Lakshmikant polity bookin hindi pdf download) - Pratiyogitamitra

Spectrum adhunik Bharat ka itihas pdf in hindi | स्पेक्ट्रम आधुनिक भारत का इतिहास पीडीएफ इन हिंदी