Lucent computer book pdf in hindi | लूसेंट कंप्यूटर बुक पीडीएफ हिंदी में |
Lucent computer book pdf in hindi | लूसेंट कंप्यूटर बुक पीडीएफ हिंदी में |
Read more :- Lucent general science pdf book
हेलो, दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर यहां आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पीडीएफ नोट्स, महत्त्वपूर्ण तथ्य, समसामयिक घटनाचक्र पर लेख एवं साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज , करेंट अफेयर्स इत्यादि जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
आज हम आपके लिए
Lucent computer book pdf in hindi | लूसेंट कंप्यूटर बुक पीडीएफ हिंदी में | लेकर आए है।
दोस्तों अगर आप Lucent computer book pdf in hindi | लूसेंट कंप्यूटर बुक पीडीएफ हिंदी में की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे हमने इसकी पीडीएफ उपलब्ध करवा दी है आप डाउनलोड। कर सकते है।
लेकिन जैसा कि आप जानते ही है की पीडीएफ के माध्यम से आप इस तरह से पढ़ाई नहीं कर सकते जैसे आप बुक से कर सकते है तो आप इस बुक को खरीद कर ही पढ़िए ।
आप इसे अमेजन से इस लिंक के माध्यम से। डाउनलोड कर सकते है।
Lucent computer book pdf in hindi | लूसेंट कंप्यूटर बुक पीडीएफ हिंदी में
दोस्तो आप इस लिंक पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते है।
कम्प्यूटर क्या है? What is computer?
अक्सर लोग सोचते हैं कि कम्प्यूटर एक सर्वशक्तिमान सुपरमैन की तरह है, परन्तु ऐसा है नहीं। यह केवल एक
स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नहीं करता है। इसकी क्षमता सीमित है।यह अंग्रेजी शब्द कम्प्यूट (Compute) से बना है जिसका अर्थ गणना करना है। हिन्दी में इसे संगणक कहते हैं। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस (Process) करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है। कम्प्यूटर एक यंत्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस (Process) करता है।
कम्प्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है।
कम्प्यूटर की विशेषताएँ
(Characteristics of Computer)
1. यह तीव्र गति से कार्य करता है अर्थात् समय की बचत होती है।
2. यह त्रुटिरहित कार्य करता है।
3. यह स्थायी तथा विशाल भंडारण क्षमता की सुविधा देता है।
4. यह पूर्व निर्धारित निर्देशों (Pre defined instructions) के अनुसार तीव्र निर्णय लेने में सक्षम है।
कम्प्यूटर के उपयोग
(Uses of Computer)
1. शिक्षा (Education) के क्षेत्र में
2. वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) में
3. रेलवे तथा वायुयान आरक्षण (Railway and Airlines Reservation) में
4. बैंक (Bank) में
6. रक्षा (Defence) के क्षेत्र में
5. चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) में
7. प्रकाशन (Publication) में
8. व्यापार (Business) में
10. प्रशासन (Administration) में
9. संचार (Communication) में
11. मनोरंजन (Recreation) में
कम्प्यूटर के कार्य Functions of Computer
1. डेटा संकलन (Data Collection)
2. डेटा संसाधन (Data Processing)
3.डेटा संचयन (Data Storage)
4. डेटा निर्गमन (Data Output)